inshallah meaning in hindi - इंशाअल्लाह का मतलब


अस्सलाम अलैकुम !


दोस्तों आपने हमेशा किसी न किसी के मुंह से जरूर सुना होगा  इंशाल्लाह शब्द बोलते हुवे। और आपके मन में ये विचार भी आया होगा की आखिरकार inshallah ka matlab होता क्या है और जैसे कि कोई आशा होती है तो हम बोलते है इंशाल्लाह सब अच्छा होगा।


लेकिन हमें ये  समझ नहीं आता कि इंशाअल्लाह शब्द  कब बोला जाता है या  फिर  इस इंशाअल्लाह  शब्द  का मतलब (Inshallah Meaning in Hindi) क्या होता है?


दोस्तों ना ही हम लोग यह जानते हैं ( one day inshallah meaning in hindi ) कि इंशाअल्लाह  शब्द कब और किस बात के लिए उपयोग या फिर  बोला जाता है? ( inshallah ka matlab in Hindi )


तो jankari manch की इस  ब्लॉग  पोस्ट  को अंत तक जरूर पढ़े इसके जरिए हम आपको इंशाअल्लाह (Inshallah) शब्द का  मतलब और इससे जुड़े शब्दो की जानकारी देने का पूरा प्रयास करेगें।


इंशाअल्लाह का मतलब | Inshallah Meaning In Hindi


दोस्तों अगर आपको ये पता नहीं है तो  Inshallah शब्द अरबी भाषा का शब्द है।


इंशाअल्लाह शब्द का हिंदी मतलब “अगर अल्लाह ने चाहा”  तो  या  “ईश्वर  की  इच्छा  रही”  तो होता है।


इंशाअल्लाह शब्द का अर्थ क्या होता है? ( Inshallah Hindi meaning )


जब कोई इंसान या व्यक्ति  अपने भविष्य में कोई कार्य करना चाहता है,या फिर अपने भविष्य में कुछ होने की आशंका व्यक्त करता है या फिर कोई वादा करता है या फिर कोई शपथ लेता है तो इंशाअल्लाह शब्द का प्रयोग   किया जाता है इंशाल्लाह शब्द का हिंदी अर्थ यही  होता है ।

इंशाअल्लाह शब्द कब इस्तेमाल किया जाता है? - When is the word Inshallah used?


इंशाअल्लाह शब्द का  उपयोग  भविष्य में  किसी  चीज के  प्रीति आशंका को जताना होता है  जैसे  कि हम  कोई   कार्य करना चाहते  है तो उसमें  हम  बोलते  है "इंशाअल्लाह " मतलब ईश्वर  ने  चाहा  तो यह कार्य जरूर होगा ।

उदहारण  :- 


दोस्तों आज हम फिर से अपना कार्य करने की कोशिश करेंगे और "इंशाअल्लाह", हमें उम्मीद है कि हम इसमें सफल होंगे। 


इंशाअल्लाह शब्द को  जानने   के  लिए  कुछ  उदहारण  क्या  हो सकते है ? (Examples of inshallah word in Hindi )

इंशाअल्लाह शब्द को जानने  के लिए कुछ उदहारण  निम्नलिखित  है :-


  • “इंशाअल्लाह”  कल मैं आगरा  जाऊंगी ।


  • “इंशाअल्लाह” वो जो चाहेगा वही होगा।


  • “इंशाअल्लाह”  आज   मैं दादरी  जाऊंगा ।


  • जब हम कोई वादा या  इरादा  करते हैं  तो इसके साथ  हम जोड़ते हैं "इन्शा अल्लाह"


  • कल हमारे नए मकान  का उद्घाटन होगा, “इंशाअल्लाह”


  • इस वर्ष जून  में हम सिमला जाएंगे, “इंशाअल्लाह”


  • आपकी बेटी   की शादी में हम जरूर आएंगे, “इंशाअल्लाह”


  • हम सब वादा  करते  है कि साथ मिलकर हमारे मुल्क को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे,“इंशाअल्लाह”


  •  “इंशाअल्लाह”मेरा  ये काम  हो जाये ।


  • इस माह  में हम घूमने  जाएंगे, “इंशाअल्लाह”


FAQ 


Ques. इंशाअल्लाह शब्द का हिंदी मतलब क्या  होता है? 


Ans. तो दोस्तों इंशाअल्लाह को हिंदी में मतलब “अगर अल्लाह ने चाहा”  तो या फिर भगवान की इच्छा रही तो होता है। 


Ques. इंशाअल्लाह शब्द को  जाने के  लिए  एक उदहारण  बताये  ?


Ans. इंशाअल्लाह शब्द को  जानने   के लिए  एक  उद्धरण निम्नलिखित  है :-


इंशा अल्लाह कल मैं दिल्ली जाऊंगी 


Ques. इंशाअल्लाह शब्द कौन  सी भाषा  का शब्द  है  ?


Ans.  इंशाअल्लाह शब्द अरबी भाषा का शब्द है।




Comments

Popular posts from this blog

50+ जानवरों के नाम अंग्रेजी , hindi और संस्कृत में ( Animal Name in English, hindi and Sanskrit)

भूल से भी नहीं रखनी चाहिए तुलसी के पास ये 6 चीजें, नहीं तो अशुभ हो सकता है