Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 in Hindi भारतीय नौसेना भर्ती अधिसूचना प्रकाशित, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

 
indian-navy-agniveer-recruitment-2024

नमस्कार दोस्तों!


Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 जानकारी मंच की ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत हैं आज हम आपको भारतीय नौसेना भर्ती के बारे में जानकारी देंगे। जैसे कि आपको पता है कि Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 भर्ती को अप्लाई करने के लिए गवर्नमेंट ने पोर्टल ओपन कर दिया है तो Navy Agniveer Recruitment 2024 भर्ती को अप्लाई करने के लिए आपके पास 10th क्लास में  50% अंक होने चाइए तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हो। और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाइए और आप एक भारत के नागरिक होने चाइए । तो आप भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2024 के योग्य है। 


तो दोस्तो जो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार है उनसे अनुरोध है कि आप इस एप्लिकेशन फॉर्म को जल्द से जल्द भर दे। ताकि बाद में आपको पछताना न पड़ें। तो दोस्तो जानकारी मंच की ब्लॉग पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहे हम आपको Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देना का प्रयास करेंगे । 


Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 in Hindi 


दोस्तो आप सभी उम्मीदवारों और युवाओं को सूचित किया जाता है कि भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2024 में कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इसलिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा । इसकी प्रक्रिया 13 मई 2024 से शुरू हो गई है और आप   27 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है इसके बाद ये पोर्टल बंद हो जायेगा फिर आप इस एप्लिकेशन को नही भर पाएंगे ।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 में योग्यता कितनी रखी गई है ? 


अग्निवीरों को भारतीय नौसेना में भर्ती करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं रैंक प्राप्त करनी होगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए आयु सिमा कितनी है ?


Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए आयु सिमा 18 वर्ष से ऊपर रखी गई है । दोस्तो अगर आपका जन्म 2003 से 2007 के बीच में  हुआ है, तो आप Indian Navy Agniveer Bharti 2024 भर्ती के लिए आराम से अप्लाई कर सकते है। 

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए फीस या कितनी आवदेन शुल्क कितना रखा गया  है ?


Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 के लिए 550 रुपये का आवदेन शुल्क रखा गया है। 

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 सेलक्शन प्रोसेस क्या है ? 


Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 के सेलक्शन प्रोसेस के बारे में निचे दिया गया है। 


  • पहले लिखित एग्जाम होगा ।  

  • उसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा । 

  • फिर मेडिकल टेस्ट होगा । 

  • अंत में डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन होंगे ।  


Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए आवदेन प्रक्रिया किया है ?


  • Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए आवदेन के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in/ agniveernavy.cdac.in पर जाएं।

  • उसके बाद रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब आपको Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

  • Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 के आवेदन फॉर्म में पूछी गई इनफॉर्मेशन को सही से भरें और उस जानकारी को एक बार द्वारा से चेक कर ले ।

  • अब एप्लीकेशन को भरने के लिए को जी  दस्तावेज मांगे है उन्हें सही तरीके से अपलोड कर दे ।

  • उसके बाद अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दे ।

  • अब फॉर्म के अंत में सबमिट करने के बटन पर क्लिक कर दे।

  • अब अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लिकलवा ले ।


Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए आवदेन करने के लिए वेबसाइट कोन सी है ?


Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए आवदेन करने के लिए वेबसाइट agniveernavy.cdac.in है इस वेबसाइट पर आप 27 मई 2024 तक अपना फॉर्म भर सकते है।

FAQ 


QUES.Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए फीस या कितनी आवदेन शुल्क कितना रखा गया  है ?

Ans. Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 के लिए 550 रुपये का आवदेन शुल्क रखा गया है। 


Ques.Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के  आवदेन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट कोन सी है ?


Ans.Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के  आवदेन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in/agniveernavy.cdac.in है ।


Comments

Popular posts from this blog

50+ जानवरों के नाम अंग्रेजी , hindi और संस्कृत में ( Animal Name in English, hindi and Sanskrit)

inshallah meaning in hindi - इंशाअल्लाह का मतलब

भूल से भी नहीं रखनी चाहिए तुलसी के पास ये 6 चीजें, नहीं तो अशुभ हो सकता है