Jyeshta Month Festival List 2024: वट सावित्री से लेकर निर्जला एकादशी तक ज्येष्ठ माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत और त्यौहार!

 
jyeshta-month-festival- 2024

नमस्कार दोस्तो !


Jyeshta month festival 2024: पूजा-पाठ , व्रत और त्यौहार के लिहाज से ज्येष्ठ महीना (मास ) अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में कई तरह के प्रमुख तीज-त्यौहार आने वाले हैं। तो जनकारी मंच  की ब्लॉग पोस्ट के जरिए आज हम आपको ज्येष्ठ के महीने में कोन कोन से त्यौहार और  व्रत आते हैं उन सबके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।


Jyestha Month Festival Calendar 2024: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास का विशेष महत्व होता है। इस माह में पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।  हिंदू पंचांग और धर्म के अनुसार, ज्येष्ठ महीने की शुरुआत 24 मई 2024 से हो जायेगी। साथ ही ज्येष्ठ मास में शनि जयंती, वट सावित्री से लेकर बड़ा मंगल ,अपरा एकादशी, निर्जला एकादशीऔर गंगा दशहरा जैसे व्रत और त्यौहार भी आते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ज्येष्ठ के महीने में आने वाले त्यौहारों की लिस्ट और उनके कुछ नियमों के बारे में। आपसे एक अनुरोध है कि जानकारी मंच की ब्लॉग पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़ें साथ ही अपने दोस्तो को भी शेयर करे ।


ज्येष्ठ माह के त्यौहारों की लिस्ट 2024 ( Jyeshta month festival 2024 )


  • नारद जयंती- 24 मई 2024


  • संकष्टी चतुर्थी- 26 मई 2024


  • पहला बड़ा मंगल- 28 मई 2024


  • अपरा एकादशी- 2 जून 2024


  • वट सावित्री व्रत- 6 जून 2024


  • ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जंयती- 6 जून 2024


  • विनायक चतुर्थी- 10 जून 2024


  • मिथुन संक्रांति, महेश नवमी- 15 जून 2024


  • गंगा दशहरा- 16 जून 2024


  • गायत्री जयंती- 17 जून 2024


  • निर्जला एकादशी- 18 जून 2024


  • प्रदोष व्रत- 19 जून 2024


  • वट पूर्णिमा व्रत, कबीर दास जी की जयंती और ज्येष्ठ पूर्णिमा- 22 जून 2024



ज्येष्ठ माह में क्या करना चाइए ? 


  • ज्येष्ठ मास में आपको पशु-पक्षियों के लिए भोजन और जल की व्यवस्था करनी चाइए जैसे अपनी छत पर किसी बर्तन में पानी भर के रख दे ।


  • ज्येष्ठ मास में पानी को व्यर्थ करने से बचाना चाहिए।


  • ज्येष्ठ मास में सूर्य देव की पूजा का खास महत्व मानना गया है। इसलिए रोजाना सूर्य देव को जल अर्पित करे ।


  • जितना हो सके पानी का दान करना चाइए ।


ज्येष्ठ माह में क्या नहीं करना चाहिए ?


  • ज्येष्ठ माह में आपको बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। क्युकी कहा गया कि इससे संतान के जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है।


  • ज्येष्ठ माह में आपको कभी भी अपने  बड़े बेटे या बेटी का विवाह नहीं करना चाहिए।


  • ज्येष्ठ माह में आपको लहसुन, राई के अलावा गर्म चीजों का सेवन नहीं करना चाइए।क्योंकि इस महीने में सबसे ज्यादा गर्मी होती है।


  • पंचांग के अनुसार इस महीने में दिन में आपको कभी नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को तमाम तरह के रोग लग जाते  हैं।


ज्येष्ठ मास में कोन कोन से भगवान की पूजा करनी चाहिए?


ज्येष्ठ माह में भगवान विष्णु, शनि देव, हनुमान जी की पूजा करने का विधान माना गया है।


FAQ 


Ques ज्येष्ठ (जेठ) महीना कब से लगाएगा?


Ans. ज्येष्ठ (जेठ) महीना 24 मई 2024 से लगेगा।


Ques. ज्येष्ठ महीने में पहला बड़ा मंगल किस तारीख को पड़ेगा ?


Ans.ज्येष्ठ महीने में पहला बड़ा मंगल 28 मई 2024

को पड़ेगा । 


Comments

Popular posts from this blog

50+ जानवरों के नाम अंग्रेजी , hindi और संस्कृत में ( Animal Name in English, hindi and Sanskrit)

inshallah meaning in hindi - इंशाअल्लाह का मतलब

भूल से भी नहीं रखनी चाहिए तुलसी के पास ये 6 चीजें, नहीं तो अशुभ हो सकता है