क्या नसबंदी ऑपरेशन खुल सकता है? जानिए डॉक्टर्स की राय क्या है इसको लेकर!

 
kya-nasbandi-operation-khul-sakta-hai


नमस्कार दोस्तों!


जानकारी मंच में आपका स्वागत हैं आज हम बात करेंगे क्या नसबंदी ऑपरेशन खुल सकता है? जानिए डॉक्टर्स की राय क्या है इसको लेकर! (Kya Nasbandi Operation Khul Sakta Hai) या नहीं इस बारे में आज हम अपनी जानकारी मंच की ब्लॉग पोस्ट के जरिए आपको पूरी जानकारी देंगे। हमारी ब्लॉग पोस्ट उन सभी लोगो के लिए मददगार साबित होगा जो लोग नसबंदी ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो जानकारी मंच की ब्लॉग पोस्ट को अन्त तक ज़रूर पढ़ें। और अपने दोस्तो को भी साझा करें।


क्या नसबंदी ऑपरेशन खुल सकता है? – Kya Nasbandi Operation Khul Sakta Hai 


दोस्तों, बहुत सारे ऐसे लोग है जो नसबंदी करवा चुके और वह यह जानना चाहते है कि क्या नसबंदी ऑपरेशन खुल सकता है या नहीं ? तो दोस्तो हम आपको बता दें कि नसबंदी ऑपरेशन बिल्कुल खुल सकता है। इसे रिवर्स नसबंदी या रिकैनेलाइजेशन नसबंदी भी कहा जाता है। 


रिवर्स नसबंदी का काम बहुत कठिन होता है। नसबंदी का ऑपरेशन खुलने के बाद भी गर्भ ठहरने की संभावना लगभग 50 परसेंट की होती है। 


दोस्तो अगर आप  यह जानना चाहते है कि किस औरत का रिवर्स नसबंदी ऑपरेशन सफल होगा या नहीं?  


यह उनके पैरामीटर पर निर्भर करते है जैसे कि– नसबंदी ऑपरेशन होने और खोलने के बीच के समय पर , नसबंदी ऑपरेशन करने का तरीका, डॉक्टर की नसों को फिर से जोड़ने की तकनीकों पर निर्भर करता है । और सबसे महत्वपूर्ण नसबंदी ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की कुशलता जैसे कि बातो पर रिवर्स नसबंदी ऑपरेशन सफलता और असफलता पर निर्भर करता है।


FAQ 


QUES. क्या नसबंदी ऑपरेशन खुल सकता है?


Ans. हा,ये बात बिलकुल सही है नसबंदी ऑपरेशन खुल सकता है।


Ques. रिवर्स नसबंदी का काम कैसा होता है?


Ans. रिवर्स नसबंदी का काम बहुत कठिन होता है।

Comments

Popular posts from this blog

50+ जानवरों के नाम अंग्रेजी , hindi और संस्कृत में ( Animal Name in English, hindi and Sanskrit)

inshallah meaning in hindi - इंशाअल्लाह का मतलब

भूल से भी नहीं रखनी चाहिए तुलसी के पास ये 6 चीजें, नहीं तो अशुभ हो सकता है