सरकार दे रही है 300 यूनिट मुफ्त बिजली PM Surya Ghar Yojana 2024 के जरिए ।

 
pm-suryaghar-yojana-2024

PM surya ghar yojana 2024:  भारत  के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या श्री राम मंदिर उद्धघाटन से लौटते हुए PM Surya garh Yojana को  शुरू करने की घोषणा की थी । इस योजना के जरिये। केंद्र सरकार द्वारा 300 यूनिट तक  की  मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी । PM Surya ghar  Yojana 2024 का लाभ  पुरे देश भर के उपभोक्ताओं को दिया जाएग।  13-02-2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को लागू कर दिया था।  PM Surya ghar Yojana 2024  को लागू करते समय प्रधानमंत्री जी ने 75000 करोड रुपए का बजट पास किया था। 


तो jankari manch की इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये आज हम आपको PM Surya ghar Yojana 2024 के बारे में विस्तार  से बताएँगे जैसे की इसके लिए  कौन -कौन अप्लाई कर सकता है? , इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?,इसमें आप कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है ?, इसको अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट कौन - सी है ?, PM Surya garh Yojana 2024 के लाभ क्या है ?,और PM Surya ghar Yojana को अप्लाई करने के लिए कौन- कौन से डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत है ?  आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो दोस्तों आपसे अनुरोध है कि आप जानकारी मंच की पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े साथ ही अपने दोस्तों और ज़रूरतमंद लोगो को ज़रूर शेयर करे। 


Pradhanmantri (PM) Surya Ghar Yojana 2024 summary 

PM Surya Ghar Yojana का नाम

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana 2024 )

PM Surya Ghar Yojana की घोषणा तिथि

23 जनवरी 2024 को 

PM Surya Ghar Yojana की घोषणा  किसने की

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

PM Surya Ghar Yojana की घोषणा का स्थान

अयोध्या (उत्तर प्रदेश)

PM Surya Ghar Yojana का उदेश्य

1 करोड़ लोगों के घर की छत पर सोलर पैनल लगाना का 

PM Surya Ghar Yojana के लाभार्थी

गरीब व माध्यम वर्गीय परिवार को 

PM Surya Ghar Yojana की आधिकारिक वेबसाईट

pmsuryaghar.gov.in



PM Surya Ghar Yojana 2024 क्या है? In hindi 

पीएम सूर्य घर योजना 2024 के जरिये  1,00,00,000 परिवारों को 300 यूनिट  मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए लागू की है जिससे गरीब लोगो का जीवनयापन अच्छा हो सके । PM Surya Ghar Yojana 2024  योजना के माध्यम से 1,00,00,000 परिवारों के घरों पर सोलर सिस्टम की सुविधा  कराइ जाएगी।  इसके लिए सरकार ने  सब्सिडी  को भी निर्धारित किया है।

PM Surya Ghar Yojana 2024 Eligibility Criteria in hindi 


PM Surya Ghar Yojana 2024 प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना 2024 के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको  नीचे दिए गए  क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा। 


  • PM Surya Ghar Yojana 2024  में आवेदन करने के लिए  आप सभी आवेदकों को भारत का निवासी होना चाहिए।

  • PM Surya Ghar Yojana 2024 में आवेदन करने वाले  सभी परिवार की सालाना  आय 1,50,000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

  • PM Surya Ghar Yojana 2024  में परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा और नौकरी  में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

  • PM Surya Ghar Yojana 2024 उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए।


PM Surya Ghar Yojana 2024  के लिए आवश्यक दस्तावेज (DOCUMENTS )

PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए सरकार द्वारा कुछ आवश्यक दस्तावेज (DOCUMENTS) भी मांगे गए है:-


  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाणपत्र

  • राशन कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • बिजली बिल

PM Surya Ghar Yojana 2024 का उद्देश्य  IN HINDI 

PM Surya Ghar Yojana 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉन्च किया गया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत देश  के नागरिको को बिजली  के बिलों से राहत दिलाना  और पुरे देश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने  का उद्देश्य  है  अगर आप  पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेना चहाते  है तो इसके  लिए आप सभी को PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए जल्द से जल्द आबेदन करना होगा।

PM Surya Ghar Yojana 2024  के लिए आवेदन कैसे कर सकते है ? IN HINDI

  • PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट ( http://pmsuryaghar.gov.in )  पर जाना होगा और उसे ओपन करना होगा।

  • PM Surya Ghar Yojana 2024 के ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करने के बाद उसमे आपको दिख रहा होगा   प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना  2024 के लिए आवेदन करें  तो आपको उस पर क्लिक करना है।

  • उसके बाद आपके सामने PM Surya Ghar Yojana 2024 का ऐप्लिकेशन फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फॉर्म अपने हो  जाएगा।

  • दोस्तों अब आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स और इन्फोर्मेशन सही तरीके से भर देनी है ।

  • उसके बाद जो भी दस्तावेजों (documents) आपसे मांगे गए है उनको उस एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड कर देना है।

  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंत में सबमिट करने का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक कर के एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट कर देना है ।

  • उसके बाद एप्लीकेशन सबमिट करने पर जो आउटपुट आया है आपकी उस फॉर्म का प्रिंटआउट निकल लाना है ।

PM Surya Ghar Yojana 2024 - कस्टमर केयर हेल्पलाइन  नंबर्स :


  •  1912


  •  1800-233-3435


  •  1800-102-3435

 

PM Surya Ghar Yojana 2024 Apply link 


EVENT 

APPLY LINK 

PM Surya Ghar Yojana 

https://pmsuryagarh.gov.in/



FAQ

QUES. PM Surya Ghar Yojana 2024 क्या है?


ANS. PM Surya Ghar Yojana 2024 देश के प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च की गई है इसके जरिए 1,00,00,000 परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी।


QUES.PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए कैसे आवेदन कर सकते?


ANS. PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए आप  pmsuryagrah.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

50+ जानवरों के नाम अंग्रेजी , hindi और संस्कृत में ( Animal Name in English, hindi and Sanskrit)

inshallah meaning in hindi - इंशाअल्लाह का मतलब

भूल से भी नहीं रखनी चाहिए तुलसी के पास ये 6 चीजें, नहीं तो अशुभ हो सकता है