Poco F6 Pro: जानिए इस शानदार फोन की विशेषताएं और कीमत क्या है?

poco-f6-pro-specification-in-hindi

 

नमस्कार दोस्तो !


जानकारी मंच की ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है आज की ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे Poco F6 Pro mobile phone की हम जानेंगे इसकी विशेषताएं और मार्केट में इसकी कीमत क्या है ? दोस्तो आपको पता हो तो Poco ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन Poco F6 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इस फोन की शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन्स और आकर्षक डिज़ाइन के कारण यह फोन मार्केट के अंदर चर्चा में है। तो चाइए जानते है इस फोन की कुछ प्रमुख विशेषताएं और इसके मूल्य के बारे में। इससे पहले आपसे अनुरोध है कि जनकारी मंच की ब्लॉग पोस्ट को अन्त तक ज़रूर पढ़े साथ ही अपने दोस्तो को भी शेयर करे । 


Poco F6 Pro Specification in hindi



कैटिगरी 

Specification 

ऑपरेटिंग सिस्टम 

एंड्रॉयड14

प्रोसेसर

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट

डिस्प्ले

6.67 इंच

स्टोरेज

16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज

कैमरा

50MP का प्राइमरी कैमरा मिल जायेगा , 2MP का मैक्रो सेंसर , 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा,और 16MP का फ्रंट कैमरा

बैटरी

5,000mAh की बैटरी

कनेक्टिविटी 

वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी






Poco F6 Pro फोन का डिस्प्ले: 


Poco F6 Pro फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है साथ ही WQHD+ फ्लो एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में आपको 120Hz का  रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन देखने को मिल जायेगा।

Poco F6 Pro फोन का प्रोसेसर: 


Poco कंपनी ने इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेस डाला है जो आपके फोन में अच्छे से काम करने में मदद करेगा इसके साथ ही इसमें आपको  3.19GHz तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिल जायेगी ।

Poco F6 Pro फोन में स्टोरेज: 


दोस्तो अगर हम बात करे इस फ़ोन के स्टोरेज कैपेसिटी की तो इसके आपको 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा।


Poco F6 Pro फोन का कैमरा: 


दोस्तो poco कंपनी ने इसमें बहुत ही शानदार कैमरा डाला है जो कि 50MP का इसके आपको  प्राइमरी कैमरा मिल जायेगा , 2MP का मैक्रो सेंसर मिल जायेगा , 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, और 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जायेगा। इसके कैमरे की क्वालिटी बहुत ही शानदार है ।

Poco F6 Pro फोन की बैटरी: 


Poco F6 Pro फोन की बैटरी की तो इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल जायेगी । इसके साथ ही 120W का  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।


दोस्तो अगर हम बात करे Poco F6 Pro फोन के कुछ अन्य फीचर्स की तो इसके आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जायेगा, डुअल सिम सपोर्ट with  5G network, वाई-फाई की कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ को कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ कनेक्ट कर सकते है ,और कुछ नए फीचर्स भी है ।



Poco F6 Pro फोन की कीमत कितनी हो सकती है?


  • 12GB RAM + 256GB STORAGE: $499 (लगभग 41,537 रुपये है)

  • 12GB RAM + 512GB STORAGE: $549 (लगभग 45,700 रुपये 487 है )

  • 16GB RAM  + 1TB STORAGE : $629 (लगभग 52,353 रुपये है)


FAQ 


Ques.Poco F6 Pro फोन की बैटरी कितने mAh की है?


Ans. Poco F6 Pro फोन की बैटरी 5000mAh की है?


Ques.Poco F6 Pro फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम कोन सा है ?


Ans.Poco F6 Pro फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड14 है।


Ques.Poco F6 Pro फोन में कितनी स्टोरेज कैपेसिटी है ?


Ans.Poco F6 Pro फोन में 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी है।


Comments

Popular posts from this blog

50+ जानवरों के नाम अंग्रेजी , hindi और संस्कृत में ( Animal Name in English, hindi and Sanskrit)

inshallah meaning in hindi - इंशाअल्लाह का मतलब

भूल से भी नहीं रखनी चाहिए तुलसी के पास ये 6 चीजें, नहीं तो अशुभ हो सकता है