Realme Narzo N65 5G : 5G बजट फोन लॉन्च इन इंडिया डेट?

 
realme-narzo-n65-5g-launch-date-in-india

नमस्कार दोस्तो।


Realme Narzo N65 5G in India: दोस्तों क्या आप भी किफायती दाम में 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं? अगर हां, तो realme कंपनी  का आने वाला realme narzo N65 5G आपके लिए एक अच्छा और बजट में हो सकता है । रीयल कम्पनी ने बताया है कि वो इस फोन को भारत में 28 मई 2024 में लॉन्च करने जा रही हैं। और इसमें आपको आपके बजट में अच्छे फीचर्स मिल जायेंगे। तो हमारी जानकारी मंच की ब्लॉग पोस्ट को अन्त तक ज़रूर पढ़े इसमें आपको हम realme narzo N65 5G फोन के बारे में जानकारी देंगे। जैसे की इसके स्पेशियाफिकेशन और फीचर्स और इसकी भारत में कीमत और भी इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे ।

realme narzo n65 5g launch date in india


दोस्तों जैसा कि realme कम्पनी ने बताया है कि realme एक न्यू फोन लॉन्च करने जा रही है इसका नेम realme narzo N65 5G है कम्पनी ने बताया है कि ये कस्टमर्स के बजट में होगा और इसको भारत में को 28 मई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। 

Realme Narzo N65 की स्पेसिफिकेशन्स इन हिंदी 


Category 

Specification 

Operating system 

Android14

Processor 

MediaTek Dimensity 6300 

Display 

6.67 इंच का HD+ or 120Hz का रिफ्रेश रेट

Camera 

Dual camera + 50MP का मेन सेंसर or फ्रंट  8MP का कैमरा

Storage 

4GB और 6GB रैम और 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज

Connectivity 

Wifi, bluetooth , 4G,5G

Battery 

5000mAh 



Realme Narzo N65 5G फोन का प्रोसेसर: 


Realme narzo N65 5G मे कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर डाला है यह प्रोसेसर एक मिड-रेंज 5G चिपसेट होता है इसमें आपको गेमिंग और मल्टीटास्किंग चीजे आराम से कर सकते है।

Realme Narzo N65 5G का डिस्प्ले: 


अगर हम बात करे Realme Narzo N65 5G फोन के डिस्प्ले की तो इसके आपको 6.67 इंच का HD+ मिल जायेगा इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।  

Realme Narzo N65 5G का कैमरा: 


Realme Narzo N65 5G के कैमरे की बात करे तो कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें आपको बैक तरफ डुअल कैमरा मिल जायेगा। जिसमें आपको 50MP का मेन सेंसर मिलेगा। आपको फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।

Realme Narzo N65 5G की बैटरी: 


दोस्तो अगर हम Realme Narzo N65 5G की बैटरी की बात करे तो इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी । इसके साथ ही इसमें  आपको 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जायेगा  । 

Realme Narzo N65 5G का स्टोरेज: 


Realme narzo N65 5G के स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 4GB और 6GB रैम और 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा आप इसमें मेमोरी कार्ड डाल कर भी इसका स्टोरेज बढ़ा सकते है।


Realme Narzo N65 5G की कीमत :


दोस्तो अभी realme कंपनी ने realmenarzo N65 5G की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है पर कुछ अफवाहों के मुताबिक Realme Narzo N65 5G की कीमत लगभग ₹10,000 से ₹15,000 के बीच में हो सकती है। दोस्तो realme company इस फोन को अपने कस्टमर्स के बजट में लेकर आई है यह मिडिल क्लास लोगो के लिए फायदे मंद साबित होगा ।

FAQ 


Ques.Realme Narzo N65 5G की कीमत कितनी है ?


Ans.Realme Narzo N65 5G की कीमत लगभग 

₹10,000 से ₹15,000 के बीच में है ।


Ques. Realme Narzo N65 5G का स्टोरेज कितना है ?


Ans.Realme Narzo N65 5G का स्टोरेज 4GB और 6GB रैम और 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है।


Comments

Popular posts from this blog

50+ जानवरों के नाम अंग्रेजी , hindi और संस्कृत में ( Animal Name in English, hindi and Sanskrit)

inshallah meaning in hindi - इंशाअल्लाह का मतलब

भूल से भी नहीं रखनी चाहिए तुलसी के पास ये 6 चीजें, नहीं तो अशुभ हो सकता है